फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- शमसाबाद, संवाददाता। मक्की शाह बाबा के सालाना उर्स का समापन हो गया। आखिरी दिन बड़ी संख्या में अकीदतमंदो की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही दरगाह पर हाजिरी लगाने के लिए दूर दूर से जायरीन पहुंचे। उर्स परिसर में कब्वालों ने बेहतरीन कब्वालियां सुनाकर समा बांधा। उर्स में भीड़ को देखते हुये रात में पुलिस की कड़ी चौकसी रही। उर्स के मुख्य गेट पर जिले से आये पुलिस फोर्स को लगाया गया जो दोपहिया वाहनों को रोकने में नाकाम रहा। पीएसी के जवानों की कई बार दुपहिया वाहन वालों से नोकझोंक हुयी। महिला बाजार में पूरी रात भीड़ रही। अलग अलग पक्षों में दो स्थानों पर झगड़ा भी हो गया। लोगों ने समझा बुझाकर अलग अलग किया। मुख्य गेट से लेकर महिला बाजार तक भीड़ रही। कई पुलिस कर्मी कुर्सियों पर बैठक र मोबाइल चलाते रहे। सुरक्षा के लिए ध्यान नहंी दिया। भीड़ के बीच...