अमरोहा, जून 19 -- हजरत शेख दाऊद मियां के उर्स में जायरीनों की भीड़ उमड़ रही है। लोग तबर्रुक एवं चादरपोशी कर मन्नत मांग रहे हैं। मंगलवार रात देश के प्रसिद्ध कव्वाल फैजान अजमेरी ने उर्स में अपनी प्रस्तुति दी। युवाओं की भारी भीड़ मौजूद रही। फैजान अजमेरी के कलाम पर लोग झूमते नजर आए। बताया जाता है कि दरगाह पर सच्चे मन से मांगी गई मुराद पूरी होती है। मेले में बच्चों ने खेल-तमाशों का आनंद उठाया जबकि महिलाओं ने मीना बाजार से जरूरत की वस्तुएं खरीदीं। इस दौरान सदर हकीम चमन, फहीमुददीन महल, इफ्तिखार उल हसन, मास्टर असद, मोहम्मद आदिल, आफाक पठान, हाजी बब्बन, अलाउद्दीन सैफी, डा.शहरोज मुख्तार, अदनान, कोकब राशिद अली, शम्स तबरेज, चौधरी अब्दुल कादिर, शबाहत हुसैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...