बरेली, सितम्बर 25 -- दरगाह हाजी बाबा के 41वें उर्स में बुधवार को कुल शरीफ की रस्म हुई। फज्र की नमाज के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में अकीदतमंदों ने चादरपोशी व गुलपोशी की। अजमेर शरीफ से आए सज्जादा नशीं गफ्फार मियां ने चादर व फूल पेश कर फातहा पढ़ी। महफिल में बच्चा कव्वाल ने कलाम पेश किए। कमेटी प्रबंधक साहिल अंसारी ने कहा सूफी परंपरा कौमी एकता की मिसाल है। कार्यक्रम में सरदार अंसारी, हसनैन, कलीम, असलम कव्वाल, रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...