उन्नाव, मई 20 -- अचलगंज, संवाददाता। हजरत आलम शाह शहीद मकबूल आलम के उर्स मुबारक पर सोमवार सुबह से बाबा की दरगाह में अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही। दूर दूर से आए जायरीनों ने हड़हा किला स्थित बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मुल्क के अमन चैन व सामाजिक सौहार्द की दुआ मांगी। सोमवार उर्स के मुख्य दिवस कुरान की पाक आयातों के पाठ के साथ गागर व चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। इबादतगाह को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बच्चों को झूलने के लिए लगे आसमानी झूले ब खाजा खरीदने वालों का तांता लगा रहा। इंतजामिया कमेटी से पेयजल शर्बत व सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई गई। उर्स पर विदेशों में रहने वाले भी बाबा के जायरीन मत्था टेंकने के लिए आते है। बाबा के शान में दो रोजा जवाबी कव्वाली के मुकाबले में पूरी रात लोगों ने लुफ्त उठाया। सोमवार रात गुजरात अहमदाबाद के कव्वाल अनीस नवाब...