गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। करहरबारी पंचायत स्थित खरियोडीह में हर साल की तरह इस वर्ष भी 62वां उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। उर्स को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएसपी कौशर अली, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, करहरबारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, महेशलुण्डी के मुखिया शिवनाथ साव, तेलोडीह मुखिया सब्बीर अंसारी, पंस सदस्य अत्ताउल्लाह रहमान उर्फ बाबू, मनोज दास, रामा पासी, आफताब अंसारी, मेहताब मिर्जा, इमरान अंसारी सहित दोनों समुदाय के लोग थे। बैठक में उर्स के दौरान मेले व कव्वाली में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि उर्स में हिंदुस्तान के प्रसिद्ध कव्वाल दिल्ली के चांद कादरी एवं बनारस के हसन वारसी जैसे कलाकारों द्वारा कव्वाली की प्रस्त...