लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां की दरगाह खानकाह शाहे रजा मॉल एवेन्यू में मंगलवार को 118वें उर्स मुबारक को लेकर परचम की गई। हर साल की तरह इस साल भी कानपुर से सूफी नूर मोहम्मद फसाहती अपने मुरीदों के साथ परचम लेकर आए और सज्जादानशीन ख्वाजा मोहम्मद सबाहत हसन शाह के हांथों परचम लगाया गया। परचम कुशाई से पहले महफिले शमा हुई। जिसमें कव्वालों ने सूफिया कलाम पेश किए। इससे पूर्व कारी अनवर ने परचम कुशाई के बारे में रोशनी डाली। इस मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीन ने खुशी का इजहार करते हुए माहे रबीउल अव्वल की मुबारकबाद दी। साथ ही शासन व प्रशासन से उर्स में सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...