औरैया, दिसम्बर 14 -- फफूंद, संवाददाता। खानकाह आस्ताना आलिया समदिया मिसबाहिया फफूंद शरीफ में सूफी संत हाफिज-ए-बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती के 124वें उर्स के शांतिपूर्ण समापन के बाद साहिबे सज्जादा ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी पक्षों की भूमिका की सराहना की। सज्जादा नशीन सैयद अख्तर मियां चिश्ती ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पंचायत और नगरवासियों के सहयोग से उर्स पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने सुरक्षा, सफाई, पेयजल, अलाव और यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस टीम, नगर पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने नगरवासियों द्वारा जायरीनों के ठहरने, खाने-पीने और लंगर की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही फफूंद की साझा संस्कृति और आपसी भाईच...