मऊ, मई 28 -- दोहरीघाट। कस्बे में हर साल कि भांति इस वर्ष भी अफजल जाफरी और शाह आलम बाबा के नेतृत्व में मंगलवार को मुकद्दस चौकी हुजूर मखदूम समनानी (रहमतुल्लाह अलैह) के सालाना उर्स सालाना उर्स के अवसर पर 18वां जुलूस निकला गया। जुलूस में सभी धर्मों के लोग बढ़चढ़कर शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआ की। मंगलवार सुबह 10 बजे मुक्तिधाम रोड स्थित कर्बला से मकदूम बाबा के मजार से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, जो आजमगढ़ रोड, मेन चौक होते हुए पुराना चौक स्थित शाही मस्जिद के पास सैयद बाबा के मजार पर पहुंचा, जहां लोगों द्वारा चादर चढ़ाया गया। जुलूस पुनः वापस पुराना चौक, खटीक टोला से होते हुए पुलिस चौकी, सब्जी मंडी से वापस होते हुए मुक्तिधाम कर्बला आकर समाप्त हुआ। बाबा के मजार पर चादरपोशी की रस्म अदा की गई और अकीदतमं...