बिजनौर, अक्टूबर 10 -- गांव में अम्हेड़ा में आयोजित उर्स कार्यक्रम में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से चले लाठी-डंडों में छह लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में बुधवार रात फतेह अली शाह बाबा का 108वां उर्स आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद भड़का था। घटना के बाद विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें दो...