पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। उर्स-ए हशमती का कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन हुआ। देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में जायरीनों ने शिरकत की। हजरत शेरे सुन्नत मौलाना हशमत अली खान रहमतुल्ला ताला के साहबजादे हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती इदरीश रजा खान हशमती ने निशात मैरिज हॉल मोहल्ला भूरे खां में देश के कोने-कोने से आए जायरिनों के साथ कुल शरीफ की महफिल का आगाज किया और हजरत ने अमन शांति का पैगाम देते हुए देश की तरक्की भाईचारे एकता के लिए दुआ की। चार दिन निशाद मैरिज हॉल में सुबह शाम लंगर हसनी हुसैनी हशमती चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...