बुलंदशहर, मई 16 -- हज़रत सैय्यद सुलेमान अजीम शाह रहमतुल्लाह अलैह का 171वां दो दिवसीय वार्षिक उर्स गुरुवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर कव्वालों ने सूफियाना कलाम से समां बांधा। सज्जादानशीन ने देश की एकता अखंडता और शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। उर्स के दूसरे दिन महफिले कव्वाली का भव्य आयोजन दरगाह शरीफ के प्रांगण में किया गया। अध्यक्षता सज्जदानशीन अजीमुद्दीन बेग ने तथा संचालन डॉ. राही निज़ामी शैदा ने की। मेरठ से आये मशहूर कव्वाल शाहवेज़ एंड पार्टी ने यह क़व्वाली सुनाकर वाहवाही लूटी कि कभी रुलाके कभी मुस्कुरा के छोड़ दिया, निगाहे यार ने पागल बनाके छोड़ दिया, असोड़ा हापुड़ से पधारे प्रसिद्ध क़व्वाल इरफ़ान मक़सूद निज़ामी और उनके साथियों ने सुनाइया कि ख़ुद को पाया है ज़माने से कनारा करके, तुम बदल देते हो कि़स्मत को इशारा कर...