सहरसा, जून 19 -- पतरघट, एक संवाददाता। सरकारी स्तर पर किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का मुद्दा प्रखंड सभागार में बुधवार को आयोजित प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति कि बैठक में छाया रहा। बीडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की आयोजित बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि कार्डिनेटर एवं किसान सलाहकार की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते सवाल खड़ा किया। तथा सरकारी स्तर से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं की सूची में पक्षपात करने का आरोप लगाया। लाइसेंसी खाद बीज दुकानदारों पर विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों कि मिली भगत से मनमानी का आरोप लगाया। खरीफ तथा रबी फसल की बुआई के दौरान खाद की कमी दिखाकर कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की बात कही गई। सदस्यों ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर तीन प्रखंड के प्रभ...