सीतामढ़ी, जून 13 -- शिवहर। जिले में चालू खरीफ मौसम में खरीफ फसलों की खेती के दौरान उर्वरक सहज तरीके से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा उर्वरक शिकायत एवं निगरानी कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही जिला कृषि कार्यालय द्वारा उर्वरक निगरानी से संबंधित हेल्पलाइन शुरू किया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि खरीफ मौसम में उर्वरकों के परिचालन, वितरण, भंडारण एवं बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण तथा अनुश्रवण के लिए जिला कृषि कार्यालय द्वारा उर्वरक शिकायत एवं निवारण कोषांग का गठन कर इसके नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी के रूप में अनुमंडल कृषि अधिकारी हिमांशु कुमार, सहायक निदेशक शष्य सुमन प्रिया तथा प्रखंड कृषि अधिकारी सोनू कुमार को प्राधिकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...