बेगुसराय, जुलाई 30 -- भगवानपुर। उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को ई किसान भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने की। डीएपी खाद की कम उपलब्धि पर प्रखंड प्रमुख ने रोष ब्यक्त करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से आवश्यकता के अनुसार आवंटन करने को पत्र लिखने की बात कही। उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद टेंगिग कर उर्वरक नहीं बिक्री हो।इसकी निगरानी करने का बिशेष निर्देश दिया गया। किसानों को समय पर उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने पर जोर दिया। मौके पर प्रखंड कृषि अधिकारी कुंवर विशाल सिंह, कृषि समन्वयक पवन कुमार, रामविनय कुमार, किसान सलाहकार सुमंत कुमार, खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, पंकज कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...