किशनगंज, अप्रैल 27 -- किशनगंज। शनिवार को समाहरणालय किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत् निगरानी रखी जाय। नियमित रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण / छापेमारी की जाय। किसी भी तरह की अनियमितता पायी जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। जिला पदाधिकारी के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कार्य का समीक्षा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...