प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने और मिलावटी उर्वरक की बिक्री करने वालों की जांच करने के लिए शनिवार को केंद्रीय टीम के अफसर बेल्हा पहुंच गए। अफसरों ने जिला कृषि अधिकारी के साथ शहर से ग्रामीण इलाके तक के दर्जनभर उर्वरक विक्रेताओं की दुकान और गोदाम का सत्यापन किया, इस दौरान तीन दुकानों से उर्वरक का नमूना लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया। केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद की टीम के अफसरों ने शनिवार को सहायक निदेशक डॉ. के नागराजू और जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान शहर के एक ट्रेडर्स से सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) का एक नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया। चिलबिला स्थित एक बीज भंडार के निरीक्षण में माइक्रो न...