बगहा, दिसम्बर 8 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। डीएपी, यूरिया, एनपीके, पोटाश आदि फास्फेटिक उर्वरकों की कालाबाजारी में संलिप्त दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी।डीएपी 1350 रुपए प्रति बैग और यूरिया 266.5 प्रति बैग से अधिक दामों पर बिक्री करने वाले दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द होगी।उक्त बातें प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिव्यानी कुमारी ने कहीं।वे प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक दुकानदारों के बीच बोल रही थी।उन्होंने विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है।इसे निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जाए।शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है। मिलावटी या नकली खाद-बीज बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...