धनबाद, जून 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मधुमिता एडु मेड फाउंडेशन ने कंप्यूटर एसोसिएशन ऑफ धनबाद के सहयोग से उर्मिला टावर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में एसएनएमएमसीएच ब्लड सेंटर के लिए 66 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल आदि मौजूद थे। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए रक्तदान को महादान बताया और सभी से रक्तदान करने की अपील की। शिविर में 19 से 22 वर्ष के बीच के सात युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाजसेवा की दिशा में पहला कदम बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...