वाराणसी, फरवरी 17 -- वाराणसी। रेवड़ी तालाब के उर्दू साहित्कार, मशहूर शायर एवं उर्दू एकेडमी अवार्डी अबुल कासिम शाद अब्बासी (88 वर्ष) का निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे। उनके इंतकाल से सामाजिक, अदबी, इल्मी हलकों में शोक है। सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसियेशन, जमीअतुल अंसार, जमीअत उलेमा संस्थाओं ने शोकसभा आयोजित कर खिराजे अकीदत पेश की है। मरहूम को रविवार शाम उनके पैतृक कब्रिस्तान मालती बाग रेवड़ी तालाब में सैकड़ों लोगों के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातीन नोमानी, बीएचयू उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. आफताब अहमद अफाकी, जमीयत उलेमा जिला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह नासिर, सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, जमाते इस्लामी जिला बनारस के सदर डॉ. एम अकबर सहित अन्...