भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंजुमन बाग व बहार संस्था के सदस्यों ने सोमवार को उर्दू शायर याफ्ता शहरयार की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जौसर अयाग ने की। संचालन संस्था के महासचिव परवेज ने किया। महासचिव परवेज ने कहा कि याफ्ता शहरयार उर्दू साहित्य के एक सशक्त हस्ताक्षर थे। उन्होंने इस्म-ए-आजम, सातवां दर, उर्दू की नई किताब और मेरे हिस्से की जमीन जैसी चर्चित पुस्तकें लिखीं। मौके पर शादाब आलम, अरशद रजा, सद्दीक, खालिदा नाज, हबीब मुर्शीद समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...