बेगुसराय, नवम्बर 9 -- खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध शायर डॉ.अल्लामा इकबाल की जयंती उर्दू दिवस के रूप में रविवार को दौलतपुर में मनाई गई। इस अवसर पर साहित्यिक मंच नुरूल्लाहपुर के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित कर अल्लामा इकबाल को याद किया गया। मुखिया इरशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुनीब आलम ने कहा कि अल्लामा इकबाल ने 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा' जैसी अपनी रचना से संपूर्ण विश्व को विविधता में एकता व अखंडता का पैगाम दिया था। उनकी लेखनी हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। अल्लामा इकबाल द्वारा दिए गए संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। मौके पर मो. अब्दुल्लाह, तौकीर आलम, ईसा कलीम, बेलाल अहमद, अब्दुलकुद्दूस, जुनैद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...