नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- या उर्दू ड्रामा फेस्टिवल में 'शब-ए-तार' ने दर्शकों को भावुक किया नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में गुरुवार शाम शुरू हुए 35वें उर्दू ड्रामा फेस्टिवल ने रंगमंच प्रेमियों को उर्दू साहित्य की भावनाओं से रूबरू कराया। श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में उद्घाटन नाटक 'शब-ए-तार' का मंचन हुआ, जिसका निर्देशन युवा नाटककार फहाद खान ने किया। प्रेम, अलगाव और संघर्ष की भावनाओं पर आधारित इस नाटक में संवाद, अभिनय और प्रस्तुति की गहराई ने दर्शकों को भावुक कर दिया। निःशुल्क प्रवेश वाले इस आयोजन ने उर्दू नाट्य परंपरा और नए कलाकारों को मंच देने का उद्देश्य साकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...