अंबेडकर नगर, दिसम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के रेडक्रॉस काउंसलर मोहम्मद असलम खान ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण देश के आम नागरिको की सहभागिता से ही संभव है। एक जागरूक नागरिक होने के नाते प्रतिदिन के जीवन में छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से हम ऊर्जा संरक्षण में अहम योगदान दे सकते हैं। अनावश्यक जल रहे बिजली के बल्ब के अलावा एसी, पंखे एवं बिजली के अन्य उपकरणों को बंद करके हम ऊर्जा संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...