आगरा, मई 23 -- नगर निगम के वार्ड 57 स्थित बड़ा उर्खरा स्थित पोखर की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। भूमि से कब्जा हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव के लोगों ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की और समस्या बताई। सारे मामले की जानकारी लेने के बाद अपर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को मामले की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम पहुंचे बड़े उर्खरा के दिवाकर समाज के लोगों का कहना था कि गाटा संख्या 222 में आबादी दर्ज है। इस भूमि पर स्थित छोटी ओर बड़ी पोखरों में वर्षों से गांव का पानी जाया करता है। पोखरों में कचरा डालने से जहां इन पोखरों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है, वहीं गांव के ही दीपचंद, दिलीप, शेर सिंह आदि पोखर की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर वे इससे पूर्व भी नगर निगम प्रशासन और महापौर...