गंगापार, मई 17 -- क्षेत्र के विकास के लिए उरुवा ब्लॉक प्रमुख कटिबद्ध हैं। अपने स्तर से क्षेत्र का विकास करते हुए उन्होंने औंता गांव में अमृत सरोवर, ब्लॉक भवन का सुंदरीकरण, सड़कें, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट एवं सोलर पंप जैसी अनेक योजनाओं को संचालित कराया है। विकास की इसी कड़ी को लेकर ब्लॉक प्रमुख उरुवा के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह गौतम ने मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चों के खेलकूद के लिए उरुवा ब्लॉक में मिनी स्टेडियम का निर्माण तथा डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण सहित उरुवा ब्लॉक के ग्राम सभा औता में हजारो वर्ष पुराने प्राचीन हनुमान मंदिर को पर्यटन रूप में विकसित करने की मांग की। उरुवा विकास खंड अन्तर्गत लगभग 12 किलो मीटर लम्बी रोड जो कि दिघिया चौकी मार्ग से होकर परवा गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराने के साथ गंगा पर प...