मैनपुरी, जून 4 -- उरथान ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए आवंटित की गई धनराशि का दुरुपयोग किया गया। मनरेगा में धांधली की गई। ओडीएफ योजना के कार्य कागजों में कराए गए। इतना ही नहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को ग्राम पंचायत की सड़क बताकर धनराशि भी निकाली गई। मामले की शिकायत पर डीपीआरओ डा. अवधेश कुमार ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। जांच कमेटी से सात दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नगला जंगी निवासी अमित पुत्र रामविलास ने 27 मई को शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत उरथान के प्रधान सुरेशचंद्र निवासी टकैया ने लोक निर्माण विभाग से निर्मित सड़क पर आरआरसी दिखाकर रुपया निकाल लिया है। प्रधानमंत्री आवास पात्र व्यक्तियों को नहीं दिए गए हैं। नगला जंगी में ओडीएफ के तहत कूड़ेदान के ...