उरई, नवम्बर 11 -- थाना कैलिया क्षेत्र अन्तर्गत आने ग्राम नरी के युवक ने गृहकलह के चलते जहर खा लिया। उरई से कानपुर ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी निवासी साकेत तिवारी उर्फ रामू ने मंलगवार की शाम अपने घर पर सल्फॉस की गोली खा ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने उसे कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिर उरई से कानपुर के लिए रेफर किया गया। कानपुर जाते समय रास्ते मे साकेत ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि उसकी पत्नी काफी समय से नहीं आ रही थी। जिससे वह परेशान रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...