उरई, नवम्बर 26 -- शहर के मोहल्ला गांधीनगर में मोनी मंदिर के पीछे रहने वाले युवक ने मंगलवार की रात को घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त परिवार के सभी लोग सो रहे थे। घटना की वजह युवक की कार मुहम्मदाबाद के पास पलट गई थी जिसे लेकर घर में विवाद हुआ था। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरगुवां निवासी जितेंद्र सिंह राजपूत उर्फ जीतू 45 वर्ष काफी समय से उरई के मोहल्ला गांधी नगर में मोनी मंदिर के पीछे अपने परिवार के साथ रह रहा था। गांव में वह खेती किसानी भी करता था जिससे उसका परिवार चल रहा था। मंगलवार रात को जब परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए तभी जितेंद्र ने घर के ही एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जितेंद्र के भतीजे फूल सिंह ने बताया कि जितेंद्र की कार मुहम्मदाबाद के पास पलट गई थी जिसे लेकर घर में झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस मा...