उरई, नवम्बर 11 -- कुठौंद ब्लॉक के यमुना किनारे बसे ग्राम पारेन मुश्तकिल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य शिविर मेला का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों के पालतू जानवरों का निशुल्क समस्त प्रकार के रोगों का इलाज पशु विभाग के द्वारा किया गया। साथ ही दवाई भी निशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सेंगर गो सेवा आयोग प्रमुख, अनिल पाल मण्डल उपाध्यक्ष मौजूद रहे। ग्राम प्रधान दिलीप कुमार व सचिव जयसिंह मौजूद रहे। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत तिवारी, डॉ. दुष्यन्त यादव के अलावा डॉ. बंटी हुसैन मौजूद रहे। इसके अलावा सरकारी पशु एंबुलेंस भी पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की और 225 जानवरों का इलाज किया गया। जिसमे सबसे अधिक संख्या में बकरी और गाय भैंस को दवाई दी गई। इस मौके पर ग्रामीण केवल पाल, रज्जन पाल, गौरव पाल, उपेंद्र कुमा...