उरई, नवम्बर 11 -- सरकारी परिषदीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति का हाल जानने को बीएसए ने मंगलवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में बच्चों की कम संख्या और गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने मंगलवार की सुबह सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बाबई का निरीक्षण किया। बच्चों की कम उपस्थिति और विद्यालय में गंदगी मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। छात्रांकन संख्या कम थी और कई जगह गंदगी भी फैली मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। नामांकन के सापेक्ष बच्चों की 90 फीसद उपस्थिति के शिक्षकों को कड़ाई से निर्देश दिए। वहीं धूप में बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चों से बीएसए ने सवाल पूछे जिस पर बच्चों के सही से जवाब देने पर प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से कहा कि व...