उरई, नवम्बर 9 -- -शहर के मोहल्ला पटेल नगर में ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने डीजल डालकर खुद को जिंदा फूंका, कानपुर में इलाज के दौरान मौत, घटना के बाद घर में अकेली थी महिला पति ट्रक लेकर बाहर था तो बच्चे गए हुए थे स्कूल। -76 करोड़ से 10 मीटर चौड़ा होगा राठ-कालपी मार्ग। शासन द्वारा दी गई स्वीकृति, जल्द ही होंगे टेंडर। वाहनों के आवागमन में होगी काफी सहूलियत। टेंडर पूरा होने के बाद जल्द इस पर काम शुरू कराया जाएगा। 22 किलोमीटर लंबे राठ कालपी मार्ग की चौड़ाई अभी पांच मीटर है। -राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा रविवार को उरई के तीन परीक्षा केदो में कड़ी निगरानी में संपन्न हुई, 762 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 176 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया, सीसीटीवी की निगरानी में शांतिपूर्ण नकल विभिन्न परीक्षा संपन्न हुई। -ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों ...