उरई, नवम्बर 11 -- -नेशनल हाईवे स्थित आटा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास दवाओं से भरे कंटेनर में लगी आग, लाखों की दवाएं जलकर स्वाहा, पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से एक कंटेनर दवाओं के गत्ते लेकर पुणे जा रहा वाहन, एक घण्टे की मशक्कत के बुझी आग। -माधौगढ़ थाना क्षेत्र में कमसेरा-बंगरा रोड पर धान से भरी लोडर पलटी, तीन किसान घायल, सड़क पर धान की बोरियां बिखर जाने से राहगीरों में अफरा-तफरी, लोडर में धान भरकर जालौन मंडी बेचने जा रहे थे किसान। -दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद होने के बाद जिले में पुलिस हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के साथ होटल ढाबों और गेस्ट हाउस में पुलिस ने की सघन चेकिंग, चेकिंग में मिले संदिग्धों से पुलिस ने की कड़ी पूछताछ। -उरई शहर को पेयजल आपूर्ति से आच्छादित करने के लिए जलनिगम ने बनाई बड़ी कार्ययोजना, करीब दो ...