गुमला, जुलाई 31 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के सुदूरवर्ती उरईकोना गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय 29 जुलाई को बिना किसी घोषित अवकाश के बंद पाया गया,जबकि प्रखंड के अन्य सभी विद्यालय खुले थे। यह गांव छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है। जहां मुख्य रूप से कोरवा जनजाति के लोग निवास करते हैं।इस क्षेत्र में यह स्कूल कोरवा बच्चों के लिए शिक्षा का एकमात्र साधन है। विद्यालय में दो शिक्षक और एक रसोइया पदस्थापित हैं,लेकिन ग्रामीणों के अनुसार न तो शिक्षक नियमित स्कूल आते हैं और न ही विद्यालय समय पर खुलता है। इस तरह की लापरवाही से इन बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव टूटता जा रहा है और उनके मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है। कोरवा जैसे वंचित समुदाय के बच्चों के लिए यह शिक्षा केंद्र अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में इसकी अनदेखी सीधे उनके भविष्य पर भारी पड़ सकती है।...