वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्निवीर भर्ती रैली में पहली बार जन्मतिथि घटाने के लिए मदरसे से 10वीं के अंकपत्र का इस्तेमाल किया गया। वाराणसी के ही एक अभ्यर्थी ने जिले के ही एक मदरसे से 10वीं यानी मुंशी का अंकपत्र बनवाया था। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कागजात की जांच में पकड़ा गया। इसकी जानकारी आर्मी इंटेलिजेंस को दी गई है। अग्निवीर भर्ती के तहत उम्र 17 साल छह माह से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए। सेना के अफसरों के मुताबिक जो युवक मदरसा बोर्ड के मुंशी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आया था, उसकी आयु ज्यादा हो चुकी थी। उसने पहले भी आवेदन किया था, इसलिए उसके पूर्व के प्रमाणपत्र पहले से सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड थे। इसलिए उसने जन्मतिथि कम कराने के लिए पूर्व के यूपी बोर्ड की बजाय मदरसा ...