लोहरदगा, अप्रैल 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कुटमु रोड गौस नगर में सोमवार को उम्मुल वरा अकादमी का शुभारंभ किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षाविद अब्दुल जलील कौसर ने किया। इस मौके पर मिलाद शरीफ व फ़ातिहा ख़्वानी की गई। भारत औषधालय एंड रिसर्च सेंटर डायरेक्टर हाफिज हकीम गुलाम सैय्यदुल वरा जमई ने बताया कि समाज में शिक्षा और बेहतर मार्गदर्शन के लिए उम्मुल वरा अकादमी की शुरूआत की गई है। यहां मुस्लिम बालिकाओं के लिए शिक्षा के साथ आवास की व्यवस्था रहेगी। जहां जैक बोर्ड के तहत मैट्रिक आलिमा, कारिया की मुकम्मल तालीम इस्लामी तरबीयत के साथ-साथ बच्चियों को कोहन ए- मश्क तजुर्बाकार, अखलाक और शिक्षिकाओं के प्रयास से मजहब और मसलक का पाबंद बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...