कानपुर, जनवरी 5 -- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे कमिश्नर वक्फ, उत्तर प्रदेश ने वक्फ न्यायाधिकरण के आदेश के अनुपालन में उम्मीद पोर्टल पर अब मुतवल्ली (मेकर) 15 फरवरी 2026 तक पंजीकरण करा सकेंगे। बोर्ड के स्तर से इसकी जांच की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इसे एप्रूव किए जाने की अंतिम तिथि 05 जून तय की गई है। 15 फरवरी के बाद पंजीकरण नहीं कराए जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...