बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- उम्मीद : बंद पड़ा प्रेस क्लब जल्द होगा चालू डीएम ने किया निरीक्षण, साफ सफाई कराने का दिया आदेश कक्ष, बैठक कक्ष, परिसर का अधिकारियों के साथ किया मुआयना फोटो : प्रेस क्लब : बिहारशरीफ आनंद पथ स्थित प्रेस क्लब का बुधवार को निरीक्षण करते प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सालों से बंद पड़े प्रेस क्लब के जल्द चालू होने की उम्मीद जगी है। बिहारशरीफ आनंद पथ स्थित प्रेस क्लब का बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष, बैठक कक्ष, परिसर का भी मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को लगभग आठ सालों से बंद पड़े इस प्रेस क्लब की साफ सफाई कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब भवन काफी आधुनिक, सुदृढ़ और बेहतर स्थान पर बना...