सहरसा, जून 27 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत के मुखिया पद के लिये होनेवाले उपचुनाव में उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि चुनावी मैदान में नाम वापसी के बाद कुल छह उम्मीदवार बच गये थे। जिन्हें चुनाव चिन्ह् आवंटित कर दिया गया है। मालूम हो कि बिजलपुर मुखिया पद के होनेवाले उपचुनाव पद के लिये 14 से 20 जून तक नामांकन प्रक्रिया हुई तथा 21 से 23 जून तक संवीक्षा कार्य हुआ। 26 जून को नाम वापसी हुई और फिर उसके बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् आवंटित कर दिया गया। बीडीओ ने बताया कि नौ जुलाई को मतदान एवं 11 जुलाई को मतगणना का कार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...