अल्मोड़ा, मई 19 -- रानीखेत। भाजपा ने रानीखेत और ताड़ीखेत मंडल कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उमेश पंत को दुबारा महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।पंत के अलावा रानीखेत में दर्शन मेहरा दूसरे महामंत्री होंगे। जबकि ताड़ीखेत में मंजीत भगत और शंकर राम को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रभारी गोविन्द पिलख्वाल और जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट की सहमति से नगर अध्यक्ष ललित मेहरा ने यह घोषणा की है। कार्यकारणी में अजय चौहान, नीरज तिवारी, भावना पालीवाल एवं जगदीश अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। रेखा पांडेय, विनोद कुमार दास, महेंद्र पाल सिंह रावत, कमला बिष्ट मंडल मंत्री बने है। खजान जोशी मंडल कोषाध्यक्ष, खजान पांडेय कार्यालय मंत्री, रामेश्वर गोयल मीडिया संयोजक, अमित हर्बोला आईटी संयोजक तथा हरीश पांडेय को सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है। ताडीखेत में ...