हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मिनिस्ट्रीयल इस्टैब्लिशमेंट एसोसिएशन हल्द्वानी शाखा के उमेश चंद्र कोठारी अध्यक्ष और गोविंद बल्लभ जोशी सचिव चुने गए है। सोमवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय में हुए चुनाव में रामयश यादव को कोषाध्यक्ष और मुकेश आर्या को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। शाखा कमेटी के द्विवार्षिक चुनाव प्रदेश महामंत्री विशन गिरी की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसहमति से किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी का आभार वक्त करते हुए कार्मिकों के हितों के लिए काम करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...