देवरिया, जुलाई 3 -- देवरिया। शिक्षक नेता उमाशंकर लाल के निधन पर गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने बैठक कर शोक जताया है। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी व पेंशनरों की समस्याओं को लेकर वे सदैव संघर्षरत रहे। मांग को जोरदार ढंग से उठते थे यह बहुत ही संघर्षशील नेता रहे हैं। उनके निधन की भरपाई होना कठिन है। इस दौरान उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी, डॉ. दिवाकर प्रसाद तिवारी, रामनिवास पांडे, इंद्र कुमार दीक्षित, सुभाष मिश्रा, राम निहाल प्रसाद, केदार प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...