मधुबनी, जुलाई 6 -- बिस्फी निप्र। उमावि तथा मवि केरवार में युको क्लब की गतिविधियों को एक्टिव किया गया है। इसके अन्तर्गत यूथ क्लब के द्वारा मवि तथा उमावि में साफ-सफाई, पौधे रोपण तथा फूल लगाये गये। यूथ क्लब के चालीस सदस्यों ने आम, अमरूद, पीपल, जामुन, नीम के पौधे लगाये।इसके अलावे गेंदा, गुलाब, रात की रानी फूल भी लगाये। सदस्यों ने बड़े तन्मयता, एकाग्रता और अनुशासित ढंग से पौधा रोपन व फूलों के पौधे लगाये गये। एचएम अतुल अभिषेक ने बताया कि सरकारी दिशा-निर्देश के आलोक में यूको क्लब के सदस्यों को जल संरक्षण, पर्यावरण, कचरा प्रबंधन, वनीकरण, उर्जा संरक्षणआदि को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।इस अवसर पर मवि यूको क्लब की संचालिका कुमारी ललिता, पिंकी कुमारी, अनिल कुमार, बैजू पासवान, राजेश ठाकुर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...