सोनभद्र, जुलाई 9 -- अनपरा,संवाददाता। उमस भरी गर्मी से प्रदेश की बिजली खपत में भारी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटो के दौरान बिजली की रोजाना खपत जुलाई के रिकार्ड स्तर 597 मिलियन यूनिट तक जा पहुंची। पीक डिमाण्ड भी बढ़कर 29356 पर पहुंच गयी। इन हालात में अनपरा के बिजलीघरों ने भरपूर बिजली आपूर्ति कर हालात सम्भालने में बड़ी मदद की। उत्पादन निगम के 2630 मेगावाट क्षमता के अनपरा बिजलीघर की सभी सातों इकाइयों और निजी क्षेत्र एमईआईएल अनपरा सी की दोनों इकाइयों ने रिकार्ड 79.943 मिलियन यूनिट बिजली ग्रिड पर दी। अनपरा बिजलीघर से कुल 53.692 मियू और एमईआईएल अनपरा सी से 36.301 मियू यूनिट आपूर्ति से सिस्टम कंट्रोल को बड़ी राहत रही। खपत बढ़ने के बीच ओबरा की चार सौ मेगावाट की नौवीं और 12वीं पारीछा की 250 मेगावाट की छठवीं तथा जवाहरपुर की 660 मेगावाट की पहली इकाई के ...