सीवान, मई 28 -- सीवान। जिले में इनदिनों गर्मी व उमस से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। तापमान कम होने के बाद भी उमस बरकरार है। मंगलवार को आसमान में कभी-कभार बादलों के बीच धूप निकलने से और तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा। बीच-बीच में बिजली की कटौती से लोगों को परेशानी हुई। लोगों ने बताया कि बारिश जैसा मौसम हो रहा है। फिर भी बारिश नहीं हो रही है। इससे और उमस जैसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...