सीवान, मई 27 -- सीवान। जिले में मौसम शुष्क रहने के बावजूद उमस व गर्मी से लोग परेशान है। दिन में कभी तीखी धूप तो कभी आसमान में बादल छा रहे हैं। इसके बावजूद गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। कभी बारिश जैसी भी स्थिति बन जा रही है। लेकिन बारिश नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि बारिश भी हो जाती तो थोड़ा गर्मी से राहत मिलती है। रात में तापमान कम होने के बाद भी उमस बरकरार रह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...