संभल, मई 29 -- उमस व गर्मी से बुधवार को लोग परेशान रहे है। पंखा व कूलर आदि में राहत नहीं मिलती दिखी। बाहर निकलने पर तेज धूप व उमस के कारण लोग पसीने से सराबोर हो रहे थे। पिछले दो दिन से रोज बारिश हो रही थी, जिससे गर्मी से राहत थी। अब लोगों के राहत के दिन बीत गए हैं। मौसम विभाग तीन दिनों के लिए गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को गर्मी से अधिक उमस परेशान करेगी। हालांकि 30मई की शाम से मौसम में बदलाव हो सकता है और आंधी-बारिश आने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को गर्मी व उसम के कारण बाहर निकलना दूभर हो रहा था। जो लोग आवश्यक काम से बाहर निकल रहे थे वह पसीने से सराबोर हो रहे थे। बाइक व खुल वाहनों में गर्म हवा के कारण सफर करना मुश्किल हो रहा था। गर्मी के कारण बाजारों व सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। सूरज ढ़लने के बाद ही लो...