गया, जुलाई 22 -- शहर के कुछ मोहल्ले में पिछले दो दिनों से बिजली की हालत ठीक नहीं है। उमस वाली गर्मी के बीच सही तरीके से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। बार-बार बिजली कटने के कारण लोगों को गर्मी में दिक्कत हो रही है। भीषण गर्मी के साथ पानी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के दिग्घी फीडर से जुड़े कई मोहल्लों में सोमवार की शाम से बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है। शाम के साथ अलावा में रात में तीन से चार बार बजिली कटी। देर रात बिजली कटने पर उमस वाली गर्मी के कारण नींद हराम रही। मंगलवार को दिन भर में दिग्घी फीडर से बिजली सप्लाई से कई बार आपूर्ति बाधित रही। सुबह दो घंटे काटे जाने की घोषणा, गायब रही चार घंटे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. की ओर से सूचना दी गई कि दिग्घी फीडर से मंगलवार की सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति ब...