रामपुर, जून 27 -- गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल है। बीते दिनों बारिश होने के बाद अब मौसम साफ है। ऐसे में चिलचिलाती धूप के कारण उमस काफी बढ़ गई है और लोगों का गर्मी में हाल बेहाल हो गया है। गर्मी की वजह से सड़क पर निकले लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर गर्मी के कारण यात्रियों का हाल बेहाल था। सफर के दौरान गर्मी में लोग बार-बार गला तर करते देखे गए। मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि अभी हल्की बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। एक जून के आसपास झमाझम बारिश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...