गंगापार, अगस्त 20 -- उमस की गर्मी से क्षेत्र के लोग बेहाल हैं। बिजली का हाल यह है कि कब आयेगी कब जायेगी, रात अंधेरे मे गुजरेगी कोई नही जानता। कोरांव तहसील क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति और मानक से कम समय बिजली रहने से उपभोक्ता खफा हैं। उनका आरोप है कि मनमानी आपूर्ति से समय पर पीने का पानी भी नही मिल पा रहा है। तहसील के बैदवार पावर हाउस से कोरांव टाउन, तहसील के पीछे बने पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसी तरह देवघाट पावर हाउस से आसपास और बड़ोखर इलाके को, लेड़ियारी पावर हाउस से आसपास और भगेसर गांव तक विद्युत आपूर्ति की कार्ययोजना बनाई गई है। लेकिन इस समय पूरे क्षेत्र की आपूर्ति लड़खड़ा गयी है। ऐसे मे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। रात के समय मच्छरो का प्रकोप लोगो को बीमार भी बना रहा है। यही हाल लालतारा सब ...