गोड्डा, अप्रैल 22 -- गोड्डा । जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलकें में सोमवार को उमस भरी भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही तेज धूप और उमस ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। तापमान में अचानक आई इस बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दो दिन पहले बारिश होने की वजह से तापमान सामान्य और सुहाना था। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी और अधिक बढ़ेगी । गर्मी के कारण दिनभर लोग छांव और ठंडे पेय पदार्थों की तलाश में नजर आए। दोपहर के समय गर्मी की तीव्रता इतनी अधिक रही कि राहगीरों के चेहरे पर थकान और बेचैनी साफ नजर आ रही थी। सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था।...